आदम और स्त्री
आदम और स्त्री
आदम ने खोजा लौह
उससे तलवारें और तीर बनाए,
फिर बनाई बेड़ियाँ
और औरत को बाँध दिया।
स्त्री ने उगाया कपास
उससे चादर और रुमाल बनाए,
फिर बनाया आँचल
और आदम को ढाँक दिया।।
आदम ने खोजा लौह
उससे तलवारें और तीर बनाए,
फिर बनाई बेड़ियाँ
और औरत को बाँध दिया।
स्त्री ने उगाया कपास
उससे चादर और रुमाल बनाए,
फिर बनाया आँचल
और आदम को ढाँक दिया।।