आ जाना फिर मित्र हो जाएं
आ जाना फिर मित्र हो जाएं
आ जा ना यार, फिर मित्र हो जाएं ।
तेरे दर्द से भीगी पलके मेरी,
और मेरी खुशी में तू झूम जाए।
आ जा ना यार फिर मित्र हो जाएं।
चल, जो भी हो रिश्ता तेरा मेरा संसारी,
वह, चलने दे बस छोड़ उससे जुड़ी लाचारी,
आ जाना यार फिर बस दिल का रिश्ता बनाएं ।
आ जा ना यार फिर मित्र हो जाएं।
एक दूजे को कर सकें मीलों भी महसूस,
आ हम भी कृष्ण सुदामा हो जाएं ।
आ जा ना यार बस मित्र हो जाएं ।
आ जा ना यार बस मित्र हो जाएं।
