बादल और मौसम
बादल और मौसम
1 min
144
बादल आए ,बादल आए।
काले काले बादल आए ।।
पर अम्मा बतलाओ मुझको,
कहां से आए, कहांँ को जाए ।
बादल आए तो फिर कैसे ,
आसमान काला हो जाए।
कैसे झम झम बूँदे बरसे,
कैसे फिर वर्षा हो जाए ।।
सोच रहा हूंँ यही मैं बैठा ,
मुझको बता दो राज इसका।
उसके बाद फिर वर्षा में भीगें,
और गरमा पकोड़े खाए।।
