STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Inspirational

4  

Gurudeen Verma

Inspirational

ऐसे इंसानों से नहीं कोई फायदा

ऐसे इंसानों से नहीं कोई फायदा

1 min
241


कभी भी किसी को,ऐसे इंसानों से नहीं कोई फायदा।

जो होते हैं बहुत मगरूर, और मतलबी बहुत ज्यादा।।

कभी भी किसी को--------------------।।


नहीं जिनके दिल में दया और शर्म आँखों में।

हमेशा जो नश्तर बिछाते हैं, दूसरे की राहों में।।

होते हैं जो बेरहमी बहुत, उन लोगों से नहीं फायदा।

जो होते हैं बहुत मगरूर,और मतलबी बहुत ज्यादा।।

कभी भी किसी को------------------।।


अपने स्वार्थ के खातिर जो, बेच देते हैं ईमान।

करते हैं सौदा इन्सानों का,जो जमीं पर इंसान।।

नहीं होता उनका कोई धर्म, नहीं उनसे कोई फायदा।

जो होते हैं बहुत मगरूर, और मतलबी बहुत ज्यादा।।

कभी भी किसी को-------------------।।


दशहतगर्दी और आतंकवाद, फैलाते हैं जो देश में।

भाईचारा, प्रेम और सौहार्द को, मिटाते हैं जो देश में।।

वतन को जलाने वालों से, नहीं देश को कोई फायदा।

जो होते हैं बहुत मगरूर, और मतलबी बहुत ज्यादा।।

कभी भी किसी को-------------------।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational