STORYMIRROR

Atul Shirude

Inspirational

4  

Atul Shirude

Inspirational

नेताजी सुभाषचंद्र बोस....

नेताजी सुभाषचंद्र बोस....

1 min
182

हम सबके चहिते नेताजी

सारे देश की प्रेरणा नेताजी

वीरता का उदाहरण नेताजी

देशप्रेम से ओतप्रोत भरे नेताजी


अंग्रेजो के दुश्मन नेताजी

जपान-जर्मनी के करीबी नेताजी

आझाद हिंद सेना संस्थापक नेताजी

आजादी के लिए लडनेवाले नेताजी


कदम-कदम बढाएँ जा, कहनेवाले नेताजी

तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दुंगा

आव्हान करनेवाले नेताजी

स्वतंत्रता वीरो को इकट्ठा करनेवाले नेताजी

स्वतंत्रता संग्राम को दिशा देनेवाले नेताजी


जहाल मतवादी नेताजी

शब्दो को सच करनेवाले नेताजी

वेशांतर करके अंग्रेजो के चंगुल से

निकलनेवाले नेताजी

चाणाक्ष बुद्धी का उदाहरण नेताजी


आजादी की लड़ाई में सबकुछ

न्योछावर करनेवाले नेताजी

समर्पण का पाठ नेताजी

आखिरतक देशसेवा मे लीन नेताजी

जाते वक्त भी देशवासीयो का दिल जीत गये नेताजी



Rate this content
Log in

Similar marathi poem from Inspirational