शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस


खूब पढ़कर,
आगे बढ़कर
मां पापा,शिक्षक का,
रोशन नाम करेंगे।
परीक्षा में अच्छे अंक लेकर,
कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।
पढ़ लिखकर,
हम खूब आगे बढ़ेंगे।
शिक्षक को खुश करेंगे,
माता-पिता को खुश करेंगे।
शिक्षक की सीख को साथ लेकर,
अच्छी राह पर चलेंगे।
शिक्षक की खुशी,
हम में बस्सी।
डांटते भी है, कभी मारते भी हैं,
फिर हमारी गलतियों को सुधारते भी हैं।
अब तो बस यही ठाना है,
खूब पढ़ाई करके,
मम्मी पापा शिक्षक का,
नाम रोशन कर दिखाना है।
शिक्षक दिवस मनाएंगे,
खूब पढ़ाई करके।
आगे बढ़ जाएंगे.........