सच्चा प्यार मिल ही जाता है
सच्चा प्यार मिल ही जाता है
एक लड़का था एक लड़की को बहुत ही ज्यादा चाहता था और वह उसके घरवालों को बिल्कुल बोल भी नहीं पाता था कि उसे बहुत ज्यादा प्यार करता था। फिर भी वह जो उनके यहां से रिलेशन तो उसको फोन करता उससे बातें करता लेकिन कभी भी बोल नहीं पा रहा था। एक ऐसा टाइम आया जबकि जब लड़की बि .ऐ. फाइनल ईयर में थी और लड़का भी पढ़ाई कर रहा था तो, उसने उसके बुआ से इशारों में कहने की कोशिश की। रिलेटिव से भी कहा कि मैं उससे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं धीरे-धीरे उसकी फैमिली और रिलेटिव से कहना शुरू किया कि मैं लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। फिर एक दिन उस लड़की को भी पता चला। फिर अचानक एक दिन उस लड़की ने उस लड़के के पास फोन किया और उस टाइम जून का महीना था उसका एग्जाम था मेडिकल का एग्जाम था वह तैयारी करा था अपने एग्जाम का। मैं बोला तुम कौन बोल रही हो लेकिन उस लड़के ने कुछ नहीं बताया और उसने बोला मैं तुमसे बात नहीं कर सकता हूं। फिर पांच-छह दिन ऐसे ही बीत गए , फिर दोबारा लड़की ने फोन किया। उस लड़की ने खुद दोबारा से फोन किया उस लड़के के पास तो उस लड़के ने बोला मेरे पास ऑलरेडी गर्लफ्रेंड है मैं तुमसे बात नहीं कर सकता हूं उसने कॉल कट कर दिया। फिर लड़की अपने मन में सोची की इसके पास तो गर्लफ्रेंड है, फिर कैसे सोचता था कि मुझसे शादी करेगा मुझसे प्यार करेगा मुझे प्यार करता है। फिर धीरे-धीरे टाइम बीतने लगा, फिर अचानक एक दिन उस लड़के का फोन आया फिर उससे वह बात करने लगा और पूछने लगा, तुम कौन बोल रही हो तुम्हारा नाम क्या है तुम कहाँ से बोल रही हो और तुम किसके पास फोन क्यों करती हो , उसने पूछा तुमने क्यों फोन किया है। उसके बाद से फिर उसने बोला कि तुम वही लड़की हो ना लक्ष्मी और तुमने मेरे पास इस तरह से क्यों बोला तो तुम्हें अपना नाम बताना था, तो मैने बोला आप तो बोले मेरी गर्ल फ्रेंड है फिर आज कैसे मेरे पास। पागल तुम हो जिसके लिए मैं सबको ये बोलता था मेरी तो गर्ल फ्रेंड है। धीरे-धीरे फिर बातों ही बातों में से टाइम बिता गया। बात करते-करते अचानक उसका फिर 1 दिन बाद अगस्त 4 अगस्त को उसका बर्थडे आया फिर उस दिन उस लड़के ने उस लड़की ने दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज कर दिया, और दोनों ने अपनी लव लाइफ को उस दिन से स्टार्ट किया।

