STORYMIRROR

Rinki Raut

Drama Others

3  

Rinki Raut

Drama Others

रिश्वत

रिश्वत

1 min
451

“बाबू साहब कब तक घूमाते रहेंगे?”


“अरे! तू फिर आ गया। कितनी बार बताया है की साहब के पास कागज़ रखा है।”


”यही बात हम कब से सुने जा रहे है। पिछली बार हम आए थे, तब भी यही बात कहे थे आप। सीधे -सीधे काहे नहीं कहते की आपको पैसा चाहिए?”


”जब सब मालूम है तुमको तब कहे खातिर तमाशा कर रहा है। पैसा दे और काम खत्म कर।”


“क्या कर रहा है ? दूध को बढ़ा रहे है, इ का मिला रहा है।”


”पाउडर, इससे दूध गाढ़ा होता है। आज उ साला…..  बहुत पैसा लिया हमसे। ज़्यादा बेचेंगे तभी तो भरपाई होगा।”


बाबू साहब आ गए घर।


”क्या हुआ मुन्ना को ?”


”देखिए न बाजार से दूध लाए थे। जब से पीया है तबीयत ख़राब हो गई। चलिए अस्पताल जल्दी।”


“चलो अपनी जेब फड़वाने ! डॉक्टर तो बस पैसा बनाते है।”


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi story from Drama