पुरानी हवेली
पुरानी हवेली
राजाओं, रईसों के वर्ग के रहने का ऊँचा, पक्का और बड़ा मकान, शानदार मकान, बड़ा और पक्का मकान, विशाल गृह, महलनुमा शाही मकान
चहारदीवारी से घिरा बड़ा और पक्का इमारत। अब लोग गाँव छोड़कर शहरों की चकाचौंध मे आ बसें हैं हवेलियां खन्डर बन गई हैं इनका गुरूकुल में परिवर्तित मे रोज सपना देखती हूं अगर विशाल वट वृक्ष के नीचे वेद-शास्त्र का ज्ञान अर्जन करते हुए यहीं स्मार्ट क्लॉस, ई-लाइब्रेरी की सुविधा हो वेदों के साथ गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र की शिक्षा दी जाये सभी को संस्कृत में सभी विषयों का ज्ञान कराया जाये अंग्रेजी और हिंदी का प्रशिक्षण हो गुस्र्कुल का उद्देश्य संस्कृत का प्रचार, संरक्षण और संवर्द्धन है अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वेद, रामायण, महाभारत, पुराण ग्रंथों का अध्यापन एवं अनुसंधान हो मेरा सपना काश सच्चा हो.
