पश्चाताप
पश्चाताप


डॉक्टर ने मरीज़ को इशारे से बताया 'रिपोर्ट नेगेटिव है, घबराने की बात नहीं है।'
मरीज़ पहले मुस्कुराया, फिर रोने लगा, रोता ही रहा।
डॉक्टर ने बार बार उससे रोने का कारण पूछा।
मरीज़ युवक ने डॉक्टर के सिर पर बंधी पट्टी की ओर इशारा कर बताया कि उसी ने डॉक्टर को पत्थर मारे थे।