STORYMIRROR

संजय पुरोहित

Drama

3  

संजय पुरोहित

Drama

श्राद्ध

श्राद्ध

1 min
12K

दिवंगत पिता की तस्वीर के सामने बेटी श्राद्ध की थाली लिये खड़ी थी। भीगी आंखों से तस्वीर से बतियाते बोली,"आप ही तो कहते थे ना मैं बेटी नहीं बेटा हूँ...मेरे हाथ का श्राद्ध ग्रहण करोगे ना पापा ?"

 तस्वीर नहीं बोली किन्तु तस्वीर पर चढ़े गुलाब के फूलों से एक पंखुड़ी लहराती हुई उसकी सीली आंखों पर आकर ठहर गयी।


Rate this content
Log in

More hindi story from संजय पुरोहित

Similar hindi story from Drama