STORYMIRROR

Shabnam Bhartia

Inspirational

4  

Shabnam Bhartia

Inspirational

प्रमोशन

प्रमोशन

2 mins
474

" बॉस आपको अभी अपने चेंबर में बुला रहे हैं" पियोन ने इशिता से आकर कहा । दूसरे ही मिनट इशिता ने बॉस के सामने उपस्थित हो कहा," यस सर।" बॉस ने एक सेकेंड के लिए उसे देखा और कुछ सोचते हुए एक फाइल देते हुए बोले -" यह फाइल मुझे आज ही रेडी चाहिए । चाहे कितनी ही विलम्ब क्यों ना हो जाए। " 

इशिता ने कहा," ओके सर ।" फाइल लेकर वह अपने केबिन की ओर चल पड़ी। बॉस के चेहरे पर एक रहस्यमयी मुस्कान खिल उठी । जैसे ही छुट्टी का समय हुआ बॉस ने फिर उसे बुलाया और पूछा ,"फाइल तैयार हो गई?"

 सुधा," सोरी सर नही हो पाई अभी ।"

 बॉस, "तो फिर आज तुम ओवरटाइम कर लो । कल बहुत बड़ी डील है । डील ओके हो गई तो तुम्हारी प्रमोशन पक्की समझो ।"

इशिता, " लेकिन सर .....।" 

 " लेकिन क्या ? मैं हूं ना ! आपके साथ ऑफिस में । डरने की क्या बात है ? " सुधा किंकर्तव्यविमूढ़ सी खड़ी रही ।

बॉस, " बी ब्रेव गर्ल ।" इशिता अनिश्चितता के भंवर में डूबी अपने केबिन की ओर चल पड़ी । अपनी पीठ पर उसने बोस की लालची नजरों की चुभन को महसूस किया । जब अंधेरा घिरने को आया तो बॉस ने उसे फोन कर कहा ," ऐसा करो इधर ही आजाओ। मेरे चैम्बर में बैठकर ही काम कर लो । काम भी हो जाएगा वर्क लोड भी नही लगेगा। "

इशिता ," लेकिन मैं घर आ गई हूं । मुझे नौकरी से ज्यादा अपनी इज्जत प्यारी है।" दृढ़ता से जवाब देते हुए उसने फोन कट कर दिया।


      



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational