फेसबुकिया देशभक्ति
फेसबुकिया देशभक्ति
अनुज पक्का देशभक्त था । फेसबुक पर उसकी रोज देश भक्ति के भाव से पूर्ण , लबालब एक पोस्ट होती थी। हजारों लाइक और कमेंट मिलते । लोग बड़ी वाहवाही करते हैं उसकी देश भक्ति लबरेज जज्बे की ।लोगों के लिए वह प्रेरणा स्रोत था । चाइनीस सामान के विरोध में वह अव्वल था । अक्सर दूसरे लोगों पर तंज भी करता रहता था । एक तरह से क्रूर देशभक्त!!! एक दिन बाजार में कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने गया । दुकानदार ने उसे कई स्वदेशी कंपनियों का सामान दिखाया । लेकिन उसे कुछ पसन्द नही आया तो कुछ महंगा लगा ।
तब दुकानदार ने कुछ और सामान दिखाते हर कहा -" यह ले लीजिए , बिल्कुल सस्ता है! इंपोर्ट क्वालिटी!!
अनुज हाथ में उठाकर कई देर उलट-पुलट कर देखता और सोचता रहा। उसके दिमाग मे कई सवाल आ औऱ जा रहे थे। उथल पुथल सी मची थी।
दुकानदार ने धीरे से कहा -" चीज वही है ! दाम एकदम कम!! चाइना की बड़ी कंपनी का है !!!"
अनुज कनखियों से इधर उधर देखते हुए बोला -" ठीक है , यही दे दो।" दुकानदार जो कि उससे सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ था । उसका मुंह देखता रह गया। छज्जे पर बैठे पक्षियों ने भी उसकी देशभक्ति देख सिर झुका लिया।
