STORYMIRROR

MH HOME GALAXY

Romance

4  

MH HOME GALAXY

Romance

पहला पहला प्यार

पहला पहला प्यार

1 min
284

मैं थी कली वो था भंवरा

गुनगुन करता आया

प्यार के अलग जलाया

मैं नादा समझी ना


 पहले प्यार की दस्तक

बारिश की बूंदों से आया

 तन मन को भिगोया

 मे नादा समझी ना.....

गीली माटी की महक सा

 वो मुझको भाया


मे नादा समझी ना पहला पहला प्यार

बसंत में पतझड़ सा आया

भादो में होली की तरह

सात रंगों सा मुझ में समाया

नैना दा समझी ना...

अखियां मिली जबसे उससे


मन में बजे बांसुरिया

तन मन मेरा डोला

ये पहला पहला प्यार है

मैं थी कली

वो था भंवरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance