STORYMIRROR

beju (bhups)

Romance Fantasy

3  

beju (bhups)

Romance Fantasy

फिर ले आया दिल

फिर ले आया दिल

1 min
183

प्रमोद भैया हमेशा से ही रात में मोबाइल में एक white ईरफ़ोन लगाकर कुछ सुना करते थे 

जिसमे "एक ओर अरिजीत के शिकायत भरे लहजे में कुछ गीत जो हर किसी के दिल मे आसानी से उतर जाते थे।"

दूसरी ओर आतिफ असलम की आवाज जो सदा से ही उन्हें प्रिय रही है

 वो हमेशा से ही कहते है कि जहाँ "अरिजीत की आवाज में शिकायते, दर्द, बेचैनी है "

वही "आतिफ की आवाज में राहत ,सुकून हैं"

इसी तरह उनकी जिंदगी भी" पार्ट-1 शिकायतों " व "पार्ट-2 राहतो" से लबालब है

  एक रात जब उनको नींद लग गयी तब इयरफोन हमने लगाया ओर उस ओर से अत्यंत मीठी आवाज आई।

 "फिर ले आया दिल मजबूर क्या कीजे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance