पौ बारह हो गया
पौ बारह हो गया


कुसुम की बेटी के हाथ में बेस्ट सिंगर अवार्ड देखकर, सभी लोग हैरान परेशान थे।
यह वही लोग थे जो कुसुम की पति विनोद की मौत के बाद, कुसुम को घर से बाहर निकाल दिए थे।
असम अनाथ सी अपनी बेटी को लेकर इधर-उधर भटकती थी, किसी अमीर सेठ ने उसे अपने घर काम पर रख लिया, और की बेटी को भी पढ़ाया लिखाया।
आज कुसुम भी एक सेफ गई, उसकी बेटी बहुत बड़ी सिंगर बन गई और साथ ही उसका अपना बड़ा सा घर और बड़ी गाड़ी।
सभी ने कहा कुसुम के पौ बारह हो गए, इसकी तो चारों तरफ से जीत हो गई।