STORYMIRROR

BABUBHAI PATEL

Inspirational

2  

BABUBHAI PATEL

Inspirational

नम्रता

नम्रता

1 min
82


    जीवन बहुत कुछ उस शीतल कुंए की तरह है जिसके आगे झुक जाना ही कुछ प्राप्त करने की शर्त है। कुंए के सामने आप चाहे जितनी देर खड़े हो जाएँ मगर झुके बगैर वह आपकी सेवा में समर्थ नहीं हो पायेगा, भले ही वह आपको तृप्त करने की पूर्ण क्षमता रखता हो।

     जीवन के पास भी आपको देने को बहुत कुछ है मगर वहाँ भी शर्त यही है बिना झुके श्रेष्ठ को पाना संभव नहीं है। झुककर चलना जीवन पथ में लक्ष्य प्राप्ति की अनिवार्यता है।

     यहाँ अकड़कर चलने वाले रावण के दस सिर भी कट गए और झुककर रहने वाले विभीषण को अनायास ही लंका का राज्य प्राप्त हो गया। सहज जीवन जीने वाले को बहुत कुछ सहज में ही प्राप्त हो जाता है। 


श्री राधे श्रीकृष्ण


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational