STORYMIRROR

BABUBHAI PATEL

Inspirational

4  

BABUBHAI PATEL

Inspirational

भाव, अभाव और प्रभाव

भाव, अभाव और प्रभाव

1 min
225

महाभारत का युद्ध रोकने के अंतिम प्रयास हेतु स्वयं श्री कृष्ण शांति प्रस्ताव लेकर हस्तिनापुर हुंचे... कुटिल शकुनी ने कृष्ण को भोजन पर आमंत्रित करने की योजना बनाई...

स्वयं दुर्योधन ने उनको निमंत्रण दिया...

कृष्ण तो फिर कृष्ण हैं।

निमंत्रण अस्वीकार कर दिया और जा पहुँचे विदुर के घर..... विदुरानी कृष्ण पर अपार स्नेह रखती थी... अचानक कृष्ण को देख भावुक हो गई। कृष्ण ने जब कहा क़ि भूख लगी है, तो तुरंत केले ले आई और ख़ुशी में।

बेसुध होकर केले फैंक देती और छिलका खिला देती।

माधव भी बिना कुछ कहे प्रेम से खाते रहे.....

बात फैली....

दुर्योधन जो कृष्ण से बैर भाव रखता था ताना मारके बोला, 

"केशव मैंने तो छप्पन भोग बनवाये थे, पर आपको तो छिलके ही पंसद आये."

माधव मुस्करा के बोले, "कोई किसी के यहाँ सिर्फ तीन वजह से खाता है...

1. भाव में

2. अभाव में

3. प्रभाव में

भाव तुझमें है नहीं,

अभाव मुझे है नहीं, और प्रभाव तेरा मै मानता नहीं।

अब तू ही बता की मैं कैसे तुम्हारा निमंत्रण स्वीकार करता। मैं वहीं गया जहाँ मुझे जाना चाहिये था। मैं भोजन का नहीं भाव का भूखा हूं और हमेशा रहूंगा ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational