STORYMIRROR

Hemlata Sharma MALVI BHOLI BEN

Inspirational

3  

Hemlata Sharma MALVI BHOLI BEN

Inspirational

नए कलाकार को प्रोत्साहन

नए कलाकार को प्रोत्साहन

1 min
404

नई दिल्ली एक चित्र प्रदर्शनी समिति की बैठक हो रही थी जिसमें देश विदेश के कलाकारों के श्रेष्ठ चित्रों को उपलब्ध स्थान में सजा दिया गया था।

अन्य चित्र लगाने की कोई जगह नहीं बची थी लेकिन कई श्रेष्ठ चित्र अभी बाकी थे जिन पर उपस्थित अधिकारी विचार कर रहे थे।

इसी बीच समिति के विशिष्ट व्यक्तियों की नजर एक नए चित्रकार के चित्र पर गई जो हर लिहाज से प्रदर्शनी में लगाए जाने हेतु उपयुक्त था। तभी समिति के अध्यक्ष विख्यात चित्रकार, जो कि समिति के सदस्य थे उठे और अपना एक चित्र उतारकर उसकी जगह नए कलाकार के चित्र को लगाते हुए बोले ,"भले ही मेरा चित्र इसकी तुलना में उत्तम होगा पर नए कलाकार को प्रोत्साहन जरूर मिलना चाहिए।"

उनके इस फैसले से समिति के सदस्य संतुष्ट भी थे और उनके प्रति आदर्श है नतमस्तक भी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational