नए कलाकार को प्रोत्साहन
नए कलाकार को प्रोत्साहन
नई दिल्ली एक चित्र प्रदर्शनी समिति की बैठक हो रही थी जिसमें देश विदेश के कलाकारों के श्रेष्ठ चित्रों को उपलब्ध स्थान में सजा दिया गया था।
अन्य चित्र लगाने की कोई जगह नहीं बची थी लेकिन कई श्रेष्ठ चित्र अभी बाकी थे जिन पर उपस्थित अधिकारी विचार कर रहे थे।
इसी बीच समिति के विशिष्ट व्यक्तियों की नजर एक नए चित्रकार के चित्र पर गई जो हर लिहाज से प्रदर्शनी में लगाए जाने हेतु उपयुक्त था। तभी समिति के अध्यक्ष विख्यात चित्रकार, जो कि समिति के सदस्य थे उठे और अपना एक चित्र उतारकर उसकी जगह नए कलाकार के चित्र को लगाते हुए बोले ,"भले ही मेरा चित्र इसकी तुलना में उत्तम होगा पर नए कलाकार को प्रोत्साहन जरूर मिलना चाहिए।"
उनके इस फैसले से समिति के सदस्य संतुष्ट भी थे और उनके प्रति आदर्श है नतमस्तक भी।
