मेरे मार्गदर्शक समय चक्र
मेरे मार्गदर्शक समय चक्र
समय हमारे जीवन का सबसे बड़ा गुरु है। जो हमें अनेकों कठिनाइयों से गुजार कर हमें जीवन जीने की शिक्षा देता है। मेरे मार्गदर्शक समय है जिन्होंने हमेशा मुझे सही राह दिखाया है। जीवन के अलग-अलग कठिनाइयों से गुजार कर मेरे गुणों को निखारा है। मुझे सच्चाई और अच्छाई का राह दिखाया है हमेशा अपने कर्म पद से भटकने से रोका है और सही व्यक्तित्व प्राप्त करने की शिक्षा दी है।
जब मैं अपने जीवन के सफर में कमजोर पड़ी हूं वक्त ने ही मुझे संभाला है। फिर से अपने जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत दी है। नई सलाह दी है। कभी मुझे चुनौतियों से गुजारा कभी दुखों के बीच फसाया और कभी खुशियों के आंगन में नचाया जिंदगी ने मुझे हर वह सबक दिया जो मेरे लिए बहुत जरूरी था। मेरा कोई और गुरु नहीं एक ही गुरु है समय पर।
समय में निवास करते हैं तीन गुरु।
गुरु ब्रह्मा. गुरु विष्णु. गुरु महेश...यही है मेरे मार्गदर्शक यही है।
मेरे समय चक्र हमें कभी बहुत बड़ी उलझन में फंसा देता है। जहां ना हम आगे जा सकते हैं और ना ही पीछे हम टूट कर बिखरने वाले होते हैं। पर सही वक्त पर वही समय चक्र हमें सही राह दिखा कर उस उलझन से निकालता है। समय सिर्फ हमें एक सीख नहीं देता बल्कि अलग-अलग कसौटी में हमें कसकर जीवन की कई सीख देता है कभी हमारे जीवन में दुख लता है जिससे हम जिंदगी से उदास हो जाते हैं।
जीना नहीं चाहते और कभी जीवन हमें इतनी खुशियां दे देता है। जिसे हम संभाले नहीं संभाल पाते खुशियों के पर लेकर यूं ही हवाओं में उड़ने लगते हैं क्योंकि जीवन सिर्फ एक तत्व से नहीं अनेक तत्व से बना है।
हमें हर वह तत्व महसूस कराता है समय चक्र जो हमारे जीवन को महत्वपूर्ण और आनंदमय बनाएं सृष्टि के मार्गदर्शक जीवन।
