क्या है ये दोस्ती ?
क्या है ये दोस्ती ?
सच में क्या हैं ये दोस्ती ?
क्या रखा हैं इन दोस्तो में ?
कुछ लोग होते हैं जो अपने दोस्तों के लिये
सारा संसार त्यागने के लिये तय्यार हो जाते हैं
लेकिन जिनके लिये इतना सबकुछ त्यागते हैं
उनको उनकी कुछ अहमियत ही नहीं होती
कुछ कदर ही नहीं होती
कुछ लोग तो अपने दोस्तो से इतना प्यार करते हैं
कि उनके लिये अपनी सारी खुशियाँ त्याग देते हैं
जिन्हें लगता हैं की अपनीभी एक gf हो
वो दोस्तो के लिये ए भी
अपनी तमन्ना को वही खत्म कर देते हैं
कितना प्यार करते हैं ना कुछ दोस्त अपने दोस्तों से
उनके लिये अपनीपूरी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं
फिर भी उनका साथ कभी नहीं छोड़ते
जब भी आवाज दे खुशी से अपने सारे ग़म
भुलाके उनके पास दौड़ते चले जाते हैं
इतना प्यार करने के बौजूद भी साले उन्हे छोड़ के चले जाते हैं
फिर भी उन पागलों को क्या मालूम
बिचारे उन्हीं राह देखते तड़पते जाते हैं
ये हैं one side friendship
जो मतलब के लिये दोस्त्ती करते हैं।
