THREE SCHOOL BEST FRIENDS
THREE SCHOOL BEST FRIENDS
एक छोटा सा गांव था और उस गांव में एक ऐसा स्कूल था की जिसमें सिर्फ शरीफ लड़कियां ही जाया करती थी। एक दिन एक ऐसा हादसा हुआ कि उस स्कूल की 3 लड़कियां मर गई वो कैसे मरी यह किसी को भी मालूम नहीं था। और यह बात सुनकर इस बात की अफवाह इतनी तेजी से फैल गई की सभी कहने लगे कि इस स्कूल में भूत है। लेकिन एक दिन उस स्कूल में एक ऐसी batch आई कि उसने लोगों के दिल का डर हमेशा के लिए खत्म करके उस स्कूल को फेमस कर दिया।
वह batch खुद में ही इतनी स्पेशल थी कि वह सिर्फ अपने ही मन की सुनती थी, जो उन्हे अच्छा लगता वही वह करती जो चीजें उन्हें करना पसंद नहीं वह वो कभी भी नहीं करते। उनमें एक ऐसी ताकत थी कि वह अपने ऊपर आने वाली हर मुसीबत का सामना अकेले ही किया करते थे ,क्योंकि उनकी ताकत उनकी वह दोस्ती थी। स्कूल में तीन ही section थे इनकी true friendship power को देखकर ऐसा रूल बनाया कि इन तीनों को अलग अलग ही रहना चाहिए । और उस स्कूल की यही एक खास बात थी , कि इन तीनों फ्रेंड्स को न कि वहां के बच्चे बल्कि टीचर्स भी उनकी दोस्ती को तोड़ने में और उन्हें एक दूसरे से अलग करने में ही हमेशा जुटे रहते थे, लेकिन उन बच्चे और टीचर की हर कोशिश नाकाम रही, और कभी उन दोस्तों को जुदा न कर पाई । आज भी वह साथ ही है। भले ही वह एक दूसरे से काफी दूर है , लेकिन वह दिल से हमेशा एक दूसरे के करीब रहते हैं यह है । उन तीनों दोस्तों की एक true friendship जो आज तक कभी किसिसे हारी नहीं ।
