STORYMIRROR

Amrita Singh

Drama

3  

Amrita Singh

Drama

कोशिश

कोशिश

1 min
351

स्मृति आज अति प्रसन्न थी, आज उसका आई.आई.टी का परिणाम आने वाला था ! उसे पूरा विश्वास था के वह पास हो जाएगी, पर कभी -कभी हम जो सोचते है उसके विपरीत परिणाम आ जाते है !

जब परिणाम घोषित हुआ तो वो ये देख कर सन्न रह गयी की वह मात्र एक नम्बर से पीछे रह गयी, स्मृति को बहुत दुख हुआ ! उसके पिताजी ने कहाँ कोई बात नहीं, इसमे हिम्मत नहीं हारते अगली बार पास हो जाओगी !

लेकिन स्मृति को ये बात दिल पर लगी थी के वह मात्र एक नम्बर से पीछे रह गयी !

और वह चिड़चिड़ी सी रहने लगी तब उसके भाई सिद्धार्थ ने उसको समझाया के एक बार फेल हो जाओ तो हार मान कर बैठना कहा की समझदारी है, तुमने कोशिश की लेकिन परिणाम अच्छा नहीं आया उठो और दोबारा मेहनत करो पर लक्ष्य से पीछे मत हटो क्यूंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !

स्मृति को बात समझ मे आ गयी और वह दुबारा पुरे

जी-जान से तैयारी मे जुट गयी, और एक साल बाद उसने आई. आई. टी मे टॉप किया और हर जगह उसकी प्रशंसा हो रही थी !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama