saloni sethiya

Tragedy

1  

saloni sethiya

Tragedy

कोरोना

कोरोना

1 min
163


आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा हैं, अनेक लोग अपनी जान गंवा रहे हैं सामान्य कोरोना के लक्षण जो हम देखते हैं, है तेज बुखार, सर्दी जुकाम, सांस लेने में समस्या डायरिया आदि। हम यह तो जानते हैं कि यह किस तरह व्यक्ति को खत्म कर रहा है, किन्तु इस बीमारी में अनेक लक्षण है और इन अलग अलग लक्षण के लिए अलग अलग फार्मूला बनते हैं अर्थात अलग अलग टैबलेट बनती है जैसे बुखार है तो पैरासिटामोल, जुकाम है तो फेनाइलफेरिन, साँस की समस्या है तो सालबयूटामोल, और डायरिया है तो औफलोकसासिन औरिनडाजोल। मतलब यह अलग अलग लक्षण साथ में मिल गये हैं लेकिन इन लक्षण से बचने के लिए इन सभी फार्मूले को एक साथ मिलाकर उसके परिणाम देख सकते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy