कोरोना को हराना है
कोरोना को हराना है


जरा गौर करना , बाक़ी बातो की तरह इसे इग्नोर मत करना!!
सब कह रहे हैं ये साल बुरा है!
साल बुरा नहीं होता हम लोगो ने अपनी सोच इतनी नेगेटिव कर ली है की पूछो ही मत!
किसीके चोट लग गयी वो साल को दोष दे रहा है!!
अच्छा बुरा करने वाले हम इंसान है और साथ देने वाला है भगवान जो कभी भी अपने बच्चो के साथ गलत नहीं करता!!
सकारात्मक रहना सीखिए ...
ज़िन्दगी में प्रोब्लेम्स सबको होती है!!
पैसे की अगर आपके पास दिक्कत है तो वो पूरी दुनिया को है
उसमे रोने से क्या होगा !!
यदि हम सकारात्मक रहकर समस्या के समाधान के बारे में सोचेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा!!
और बात रही बुरे वक़्त की वो सबको पता है गुजर जायेगा!!
वैक्सीन कब की कब आएगी उसके लिए प्रयास चालू है !!
इस दौरान मैंने एक चीज़ देखी है भारत के लोगो का दूसरे देशो पर विश्वास , भाई
भारतीय क्यों नहीं कर सकते !!
जिस दिन कोरोना की वैक्सीन बन जाएगी उस दिन ये देख लेना भारत के ही किसी व्यक्ति का हाथ जरूर होगा उसमे !
जब ये बात आती है की इंडिया में आयुर्वेद ने दवाई बनाली है मतलब आयुर्वेदिक दवाई असर दिखा रही है तो लोग मज़ाक बनाते है!!
क्युकी ऐसी बाते दिमाग मे बचपन से ही भर रहे है हम
अंग्रेजी सीखो .... दूसरे देश विकसित है ...
हम इंडिया को ये बनाएंगे वो बनाएंगे
भाई साहब इंडिया को इंडिया बना लीजिये विश्वगुरु इंडिया विश्वगुरु भारत वो बना लीजिये ज्यादा ख़ुशी होगी !!
और एक बात,
ख़ुशी हमारे पास चलकर नहीं आएगी
हमें खुद कोशिश करनी होगी
खुश रहा कीजिये
कोरोना से ठीक हुए लोगो का एक ही राज़ है और वो है ख़ुशी
जितना खुश रहोगे उतना ही अच्छा है
आइये एक सकारात्मक हिंदुस्तान बनाते है!
और कोरोना को मिलकर भगाते है!!