STORYMIRROR

Jashaswinee Samantaray

Drama Others

2  

Jashaswinee Samantaray

Drama Others

कहानी एक लड़की की (भाग-2)

कहानी एक लड़की की (भाग-2)

1 min
137

सागर और टीना की शादी के बाद ये उनकी पहली संतान होने वाली थी। सब लड़का होने के आशा के साथ बहुत खुश थे। तभी कुछ देर बाद नर्स आती है और खबर देती है-

नर्स- मिस्टर सागर! बधाई हो आपको बच्ची हुई है।

ये खबर सुनते ही सागर के चेहरे पर एक जंग जीतने वाली मुस्कान आ गई थी। पर शायद उसके घर वाले कुछ और सुनना चाहते थे।

सागर के पिता:- चलो जब बेटी आ ही गई है अब घर चलते है सब।

ये बोलने के बाद टीना और बच्ची समेत सब घर आ गए। पर घर के अंदर का माहौल कुछ बदल स गया था। सागर के रिश्तेदार, उसके सारे भाई, उसके मम्मी पापा सब मिल के उसको चिढ़ाने लग गए थे। पर उन सब के बीच में कोई ऐसा भी था जो घर में एक बेटी आने पर बहुत खुश था और हर समय सागर और टीना को सपोर्ट भी करता था।

   आखिर कौन था वो??

( जानते है अगले पार्ट में)


क्रमशः


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama