कहानी एक लड़की की (भाग-1)
कहानी एक लड़की की (भाग-1)
मैं हूं मीनी। इस कहानी कि मुख्य चरित्र। बिना मां बाप के प्यार की बड़ी हुई बच्ची। अरे गलत मत सोचो मेरे मां बाबा अभी भी जिंदा है और स्वस्थ भी है और मेरे साथ भी है। पर मैं खुद को ऐसे क्यों बोल रही हूं ये सब जानने के लिए आपको मेरी स्टोरी जननी पड़ेगी।
बात है 20 साल पहले की जब मेरी मम्मी और मेरे पापा की शादी हुई थी। मेरी मम्मी थी थोड़ी सी अमीर खानदान कि और पापा थे मीडियम क्लास परिवार से। मम्मी को सब बुलाते थे टीना और पापा को बुलाते थे सागर। टीना और सागर के शादी के 3 महीने बाद टीना प्रेगनेंट हुई और जब बच्चा आने का समय हुआ सब बेसब्री से इंतजार कर के बैठे थे। सब चाहते थे के लड़का हो। और फिर कुछ देर बाद....
(आगे दूसरे भाग में)
क्रमशः
