STORYMIRROR

Nikki Sharma

Drama

3  

Nikki Sharma

Drama

जियो खुलकर

जियो खुलकर

3 mins
651


आज फिर से सोमा को उसकी दोस्त सिया ने फोन किया!"सोमा आज हम सब बाहर चल रहे हैं तु भी चल न।क्या सारा दिन काम मे लगी रहती हो!कभी तो अपने लिए भी जी"नहीं सिया आज नहीं फिर कभी और फोन कट कर दिया।


सोमा को आज कुछ नहीं समझ आ रहा था वो क्या कर रही है और किसके लिए! कल कि ही तो बात है रमेश ने बड़ीं आसानी से कह दिया था !तुम पुरा दिन करती क्या हो?कितना झल्लाहट भरी आवाज से उसपे बरस पड़ा था।उसकी आँखें नम हो गई थी, वो उठी किचन मे गई पर आज मन किसी भी काम मे नहीं लग रहा था, बार- बार उसे कभी अपने बच्चों कभी रमेश कि आवाज कानों में गुंज रही थी! सोमा कि आँखें फिर एकबार नम हो गई।


वो आकर सोफे पे बैठ गई और सोचती चली गईं, किसके लिए मैं जी रही किसके लिए मैं पुरा दिन काम करती हूँ, जिसके लिए करती हूं उसे ही उसकी कदर नहीं।सोमा बस रोए ही जा रही थी।


कुछ देर बाद उसने अपने आप को आइने मे देखा कितनी मलीन हो गई थी वो ,रमेश और बच्चों के पिछे उसने अपने आप को कभी ठीक से देखा भी नहीं।


नहीं अब और नहीं बच्चे स्कूल में है अभी काफी समय है !उसने सिया को फोन लगाया ,सिया कहाँ जा रही तुम सब? मैं भी चलती हूँ, कुछ पल जिंदगी का हाँ मैं भी जी लेती हूँ।


फोन रखकर वो गुनगुनाने लगी"जिंदगी एक सफर है सुहाना यहाँ कल क्या हो किस ने जाना"।नहीं वो अब खुद के लिए भी जियेगी कल किसने देखा है आज वो खुल के हँसेगी।आज कितने दिनों बाद सबके साथ वो बैठी थी और कितना हँसी थी वो।


फिर से वो आइने मे उसने देखा कुछ ही घंटों में लेकिन रौनक उसके चेहरे पर साफ दिख रही थी।अब मैं अपने आप को भूलने नहीं दूंगी।


खुद भी समय निकाल कर कल ही फेसियल करा लेती हूँ और ये बाल कितने गंदे लग रहे है कल अच्छे से कटवा लेती हूँ। वो आने वाले कल का इन्तजार करने लगी।वो फिर गुनगुना रही थी एक नयी रौशनी उसे मिल गई थी।


सोमा आज सुबह जल्दी तैयार होकर सारे काम फटाफट कर रेडी थी दोस्तों के साथ कुछ पल बिताने को। दोस्तों के साथ खरीदारी की फिर नास्ता किया कितनी हंसी मजाक और तो और जैसे बच्चे बन गयें थे सब।चार घंटे दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के बाद सोमा आकर सोफे पर निढाल पड़ गई ।


ओह सुखद पल , कुछ समय दोस्तों के साथ बिताकर कितना अच्छा लगता है।जैसे ताजगी आ गई हो। सबकुछ कुछ पल के लिए भुलकर हंसना मुस्कुराना कितना सुकुन देता है ।अपनी परेशानी को भुलकर सबने कितना मज़ा किया रौनक लौट आई चेहरे की कुछ पल में ही वाह सचमुच दोस्तों के साथ कुछ पल अब जरूर बिताया करूंगी। कुछ पल ही सही खुलकर जीऊंगी खुद के लिए।


 आप सब भी खुद के लिए समय निकालें परिवार को भी देखें पर खुद को भुल कर नहीं।


   


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama