STORYMIRROR

sushil pandey

Tragedy

2  

sushil pandey

Tragedy

जीवन

जीवन

2 mins
138


एक बहुत बड़ा सा हॉल हैं, करीब 500 से 1000 की संख्या में लोग भी है और सामने स्टेज पे एक आदमी सबको संबोधित करने के लिए खड़ा है। 


hi 👋 everyone , Aaj आपने मुझे यहां बुलाया उसके लिए मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हैं, अब मैं आता हूं उस मुद्दे पे जिसके लिए आपने मुझे बुलाया है । 


यहां उपस्थित हैं Dr. सुभाष जिनसे मैं अपनी निजी जिंदगी में काफी बदलाव ला पाया । आप चाहते हैं की मैं आप सबको थोड़ा motivate करूं तो मैं आपको एक सच बता दूं कि आपको अगर motivate होना हैं तो आपसे से अच्छा गुरु आपके के लिए कोई हो ही नहीं सकता हैं । फिर भी मैं आपको एक छोटी सी कहानी सुनाता हूं ।  


अभी कॉलेज खत्म ही हुआ था और मैं एक जॉब की खोज में लगा था , मेरे जीवन में असल में जॉब मायने ही नहीं रखती थी, अगर कुछ मायने रखता था तो था सिर्फ पैसा लेकिन सही काम कर के कमाया हुआ पैसा । 


नौकरी मिल नहीं रही थी और उससे भी नहीं मिल पा रहा था, उससे का मतलब हैं राधा, हां मेरी वाली कृष्ण जी वाली नहीं। पहले कॉलेज के बहाने मिल लेते थे पर अब तो वो भी पॉसिबल नहीं हैं, 2 मह

ीने से सिर्फ फोन पे ही बातें हो रही हैं ।  


एक जगह पेपर में इश्तहार देखा था एक नौकरी का, कल वहां जाकर देखता हूं अगर कुछ बात बन जाए तो। 


सुबह हुई रात की रोटी और चाय ये मेरा ब्रेकफास्ट था, उसे खत्म किया और निकल गया interview देने ,

पता तो उसपे bandra west Ka tha पाली हिल रोड , वहां पहुंचा तो समझ आया कि ये तो कोई restaurent हैं , कोई बात नहीं मैं तो जूनियर accountant Ke liye आया था , 35 मिनट के इंतजार के बाद एक peon आए और उन्होंने मेरा नाम पुकारा , मैं थोड़े से पैसे और बहुत

सारा आत्मविश्वास लेकर अंदर गया , उन्होंने मेरे बारे में पूछा और मेरे कॉलेज के बारे में पूछा कुछ अकाउंटिंग entry BHI पूछीं गई , और सारी चीजों का गलत सही जवाब मैं देता गया हां इंटरव्यू करीब 40 मिनट चला , जाते जाते sir जी ने कहा "you will get a call" .


Call आया या नहीं 

राधा का क्या हुआ 

एक अंजान व्यक्ति से मुलाकात

Accident

Police 


इन सब के बारे में बात करेंगे 


(To be countinued )..................


Rate this content
Log in

More hindi story from sushil pandey

Similar hindi story from Tragedy