STORYMIRROR

Garima Maurya

Drama

2  

Garima Maurya

Drama

जादुई चेहरा

जादुई चेहरा

2 mins
137

एक लड़की थी वह बहुत ही समझदार और संस्कारी थी। वह कभी किसी का बुरा नहीं चाहती थी। लेकिन भगवान ने उसको ऐसा बनाया था कि कोई उसकी तरफ देखता भी नहीं था। वह बहुत बदसूरत थी इसलिए सब उससे दूर भागते थे। अब उसकी उमर शादी की हो गई थी। अब उसके घर वाले लड़के खोजने लगे लेकिन कोई भी उससे शादी करने को तैयार ही नहीं होता, ऐसे ही बहुत दिन हो गए लेकिन उसके लिए कोई लड़का ही नहीं मिला वह भी बहुत उदास हो गई। वह सोचती भगवान मुझसे किस तरह का बदला ले रहे हैं। कुछ दिन बाद उसके पिता दूसरे जगह लड़का देखने गए उसने अपने बेटी के बारे में सब बताया तो लड़के वालों ने कहा हमें सुंदर बहू नहीं चाहिए हमको ऐसा चहिए जो सबको समझे क्योंकि एक सुंदर बहू लाकर वो परेशान थे। क्योंकि सारा दिन वह घर में रहती लेकिन एक काम नहीं करती थी। कुछ दिन बाद उसकी शादी हो गई। वह अपने ससुराल में रहने लगीं और धीरे धीरे सबका दिल जीत लिया, यह सब देखकर उसकी जेठानी को बहुत जलन होती थी। वह इतनी सुंदर होकर भी उसका कोई मोल नहीं था। लेकिन उसको अपनी सुन्दरता पर बहुत घमंड था वह अपनी देवरानी को हमेशा ताना मारती थी लेकिन वह भी कुछ नहीं बोलती थी। एक दिन उसके घर से सब लोग बाहर चले गए इधर बड़ी बहू अपने दोस्तों को बुलाकर अपनी देवरानी का मजाक उड़वाती उसको बहुत बुरा लगा और वह अपने कमरे में जा कर बहुत रोने लगी, कुछ देर बाद उसको उसी घर में एक बाक्स रखा हुआ मिला। उसने उसको खोलने को सोचा और वह डर रही थी कहीं घरवाले डांटने ना लगे। इसी वजह से वह धीरे धीरे बाक्स को खोलती है। और उसको खोलेते ही उसमें से कोई चमक आती थी और वह देखते देखते बहुत सुंदर हो गई। कुछ देर बाद वह सब आ गए यह बहुत डर गई थी की कोई हमें डांटेगा तो नहीं न। जब उसका पति उससे मिलने आया तो वह अपना मुंह छिपाने लगी। तब उसका पति पूछा क्यों अपना चेहरा छिपा रही हो, उसने कुछ बोला ही नहीं। इतना कहने के बाद अपने पति को अपना चेहरा दिखाई और उसका चेहरा देखते ही उसके पति को आश्चर्य हुआ। फिर उसने अपने घर वालों को बुलाया ओ सब भी देखकर आश्चर्य हो गए । उस लड़की सब बातें सबको बताई । तभी उसका पति बोला तुम्हारा वही सांवला चेहरा जादुई और आकर्षक लगता था। तभी फिर लड़की उस बॉक्स में देखी और फिर उसका चेहरा पहले जैसा हो गया। और सब बहुत खुश हुए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama