STORYMIRROR

Garima Maurya

Children Stories Action

2  

Garima Maurya

Children Stories Action

लोभ

लोभ

1 min
70

गर्मी के एक दिन में, जंगल के एक शेर को बहुत जोरों से भूख लगी। इसलिए वो इधर उधर खाने की तलाश करने लगा...

फिर कुछ देर ढूँढने के बाद उसे रास्ते में एक हिरन मिला, उसने उसका पीछा किया लेकिन चूंकि वो बहुत बहुत से खाने की तलाश कर रहा था ऐसे में वो थक गया था, जिसके कारण वो हिरन को पकड़ नहीं पाया।


अब जब उसे कुछ भी खाने को नहीं मिला तब वो वापस उस खरगोश को खाने के विषय में सोचा। वहीं जब वो वापस उसी 

स्थान में आया था उसे वहां पर कोई भी खरगोश नहीं मिला क्यूंकि वो वहां से जा चूका था। अब शेर काफ़ी दुखी

हुआ और बहुत दिनों तक उसे भूखा ही रहना पड़ा।



Rate this content
Log in