गर्रा ( द किंग ऑफ ट्राइब्स)
गर्रा ( द किंग ऑफ ट्राइब्स)
मेरे प्रिय पाठकों मैं आपको एक कहानी बताना चाहता हूं जोकि हमारे भारतवर्ष में 400 वर्षों से चली आ रही आदिवासियों के परंपरा का है। भारतवर्ष के समुदायों में आंध, गोंड, खरवार, मुण्डा, खड़िया, बोडो, कोल, भील, कोली, सहरिया, संथाल, मीणा, भूमिज, उरांव, लोहरा, बिरहोर, पारधी, असुर, टाकणकार हुआ करती थी और इन सब आदिवासी समुदायों में हर 11वर्ष मैं एक सम्मेलन का आयोजन किया जाता था जिसका नाम डूंगर था
