STORYMIRROR

Srishti Patel

Romance

4  

Srishti Patel

Romance

एहसास प्यार का

एहसास प्यार का

11 mins
270

प्यार का एहसास इतना खूबसूरत होता है मुझे नहींं पता था

आज जब मुझे प्यार हुआ तो मालूम हुआ की प्यार का एहसास जब होता है तो कितना अच्छा लगता है,

क्या क्या करने का मन नहींं करता,

ऐसा ही आज मेरे साथ हो रहा था, मैं अपने कमरे में अपने बेड पर खूब उछल रही कूद रही, कहीं अपनी तकियों को इधर उधर फेंकना तो अपने बेड पर पड़े बहुत सारे टेडी बियरस को मैंने खुशी के मारे पूरे कमरे में फ़ैला दिया, तो कहीं मेरा गाना गाना, ऐसा लग रहा था की आसमान में उड़ने लगी हूं मैं, बहुत खुश थी आज मैं की मुझे भी प्यार हो गया, पर उदास भी थी क्योंकि सिर्फ मुझे ही प्यार हुआ था, जिससे हुआ था प्यार मुझे उसका तो मुझे पता ही नहीं था, मुझे ये भी नहीं पता था की उसने कभी मुझे देखा भी होगा ठीक से।

किसे बताऊं किसे बताऊं____

सलोनी को बताती हूं, सलोनी मेरी बचपन की दोस्त थी मैं उससे अपनी हर बात बताती थी,आज भी मैंने उसी को बताने के लिए कॉल की, उसने फ़ोन ही नहीं उठाया, मैंने लगातार उसे चार कॉल की फिर भी उसने फ़ोन नहीं उठाया, अब तो किसी और को बता भी नहीं सकती थी उसकी कॉल का वेट ही करना था, मैंने किचन में जाकर कुछ बनाने की सोची, देखा तो कुछ नूडल्स पड़े थे मैंने वो बनने रख दिए और किचन में ही खड़े होकर उसके बारे में ही सोचे जा रही थी, कभी मैंने सोचा नहींं था की मुझे प्यार हो सकता है।

मैं नोडल्स खाने लगी की सलोनी की कॉल आ गई।

हाय !

कैसी है तू ? शिवांगी

मैं बहुत अच्छी हूं, तू बता,

अच्छा बहुत अच्छी है, आखिर बात क्या है जो इतनी खुश लग रही है,बता ना!!!

सलोनी, आज मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे प्यार हो गया है

तू कब आएगी यार, तेरे अलावा मैं अपनी ये खुशी किसी के साथ बांट भी नहीं सकती। जल्दी आजा तू बस।

ओके ओके, आ जाऊंगी, पर प्यार हुआ किससे है तूझे ये भी तो बता आखिर वो खुशकिस्मत लड़का है कौन जो हमारी शिवांगी को पसंद आ गया,

वो!!!!!!!!!

बोल ना मुझसे वेट नहींं हो रहा।

जब आएगी तो दिखाऊंगी, अभी नहींं बता रही।

अच्छा तो अब बीएफ बन गया तो तू मुझे भूल जायेगी

चल चुप चाप बता दे कौन है वो, ये शिवांगी बता ना प्लीज,

वो_____हां____वो विशाल है______? क्या ?

हां!!!

पर उसे तुझे प्यार कैसे ! वो तो देखता भी नहींं है तेरी तरफ़, कहा वो और कहा तू,

अरे पागल सिर्फ मुझे उससे प्यार हुआ है अभी ये वन साइड लव है और मुझे पूरा भरोसा है बहुत जल्दी ये टू साइड ही जायेगा, हां मुझे पता है कि वो बहुत ही जायदा हैंडसम है, लड़कियां उस पर मरती हैं, और वो किसी को घास भी नहीं डालता है सिवाय उस परकटी के, पर अब मुझे उससे प्यार हो गया तो मैं क्या करू, अब तू जल्दी से आजा बस, अभी मेरे ट्यूशन वाले बच्चे आ गए हैं, मैं कॉल रख रही हूं, और बता कब आएगी तू।

कल आ जाऊंगी ओके,_____ ओके बाय !

आज मैं बहुत खुश थी और मैने सारे बच्चों के लिऐ चॉकलेट ली,

दीदी आज ना चॉकलेट डे है ना ही आपका और न ही हमारा बर्थ डे फिर ये चॉकलेट क्यों, छुटकू ने चॉकलेट लेते हुए मुझसे पूछा,

आज दीदी बहुत खुश है बस इसलिए दी है, चलो अभी कोई सवाल जवाब नहीं चलो बुक खोलो अपनी।

मॉम डैड के एक्सीडेंट के बाद अब मैं अकेली रह गई थी, अपनी स्टडी के लिऐ मैं बच्चो को ट्यूशन पढ़ाती, और अपने घर एक पोर्शन मैने रेंट पर दे दिया था, जिससे मैं अपना पूरा खर्चा निकालती थी,

कभी कभी डैड मॉम की बहुत याद आती थी तो सलोनी की मॉम के पास चली जाती थी वो मुझे बिल्कुल अपनी बेटी मानती थी।

डिनर के बाद मैं अपने रूम में बैठी उसे सोशल मीडिया पर देख रही थी,

फेस बुक पर चेक किया तो उसकी प्रोफाइल मिल गई, कितने अच्छे अच्छे फोटो थे वो किसी हीरो से कम नहींं लगता था,

मैं फिर फोन बंद करके सो गई।

सुबह उठी जल्दी जल्दी रेड्डी होकर मैं कॉलेज चली गई आज कुछ खाने को था भी नहींं, बिना कुछ खाए मै कॉलेज चली गई,आज मैं पूरी टाइम क्लास में उसे ही देखती रही,आज पहली बार मैं क्लास में सबसे लास्ट शीट पर बैठी थी, मैं बहुत ही सिंपल और सुलझी हुई लड़की थी, मुझे जायदा फ़ैशन में रहना, एटीट्यूड दिखाना ये सब नहीं आता था, टीचर क्लास में जो भी पढ़ाते थे मैं वो सब पढ़ती थी इसलिए हर टीचर की मैं फेवरेट थी,

क्लास में सब मुझे फेवरेट चास्मिश बुलाते थे, आज हमारी इंग्लिश की टीचर जब क्लास में आई तो फर्स्ट शीट पर मैं उन्हें कहीं नज़र नहीं आई, उन्होंने पीछे की ओर नज़र दौड़ा कर देखा

शिवांगी!!!!!आज तुम इतनी लास्ट में क्यों बैठो हो।

पूरी क्लास मुझे मुड़ कर देखने लगी, जैसे मानो की मैं कोई एलियन हूं,

वो मैम आज मैं लेट होंगई तो इसलिए।

विशाल बड़े ही ध्यान से मुझे देख रहा था, वो मुझे बहुत ही सीधी साधी लड़की समझता था, जैसे बिल्कुल अच्छी बाली और छोटी बच्ची जैसा समझता था, क्योंकि मेरी क्लास में हर किसी का अफयर था सिवाय मेरे,आज उसने क्लास में मुझे कई बार मुड़ कर देखा, वो भी सोच रहा होगा की आखिर मुझे क्या हो गया है।

कॉलेज खतम होने के बाद मै बस स्टॉप पर बस का वेट कर रही थी, विशाल अपनी जीएफ अहाना के साथ बाइक से आया, उसे देख कर मुझे बहुत बुरा लगा, पता नहीं क्यों आज वो मुझे देखता हुआ गया, मैं तो बस इतने में ही खुश हो गई,घर पहुंची तो देखा की सलोनी आ चुकी थी।

सलोनी, मैं भाग कर उसके गले लग गई,,उसका और मेरा घर पास में ही था।

मैं उसे अपने कमरे में ले आई, पता है सलोनी आज क्लास में विशाल ने मुझे बहुत बार देखा था, एम सो हैप्पी !

शिवांगी, तू पागल मत हो जाना,

पागल तो मैं हो चुकी हूं सलोनी विशाल के प्यार में।

मैं और सलोनी क्लास जाने लगे, लंच टाइम वो अपने बीएफ के साथ लंच करती और में विशाल के सपने देखती की एक दिन मैं और विशाल भी एक साथ ऐसे ही लंच किया करेंगे,ऐसे ही कई महीने गुजर गए मैं अब वो सारे काम करने लगी जो मैं कभी नहीं करती थी, सब चौंक जाते थे जब भी मैं कोई नया काम करती थी, और कही न कहीं विशाल भी शॉक्ड था मेरे नए नए कामों को देखकर।आज मैं , सलोनी और उसका बीएफ आशीष, हम तीनों ग्राउंड में बैठे थे,, तभी अहाना मेरे पास आई और कहने लगी,

ये चास्मिस, देख रही हूं मैं तुम्हे, प्यार करने लगी हो ना विशाल से, पर विशाल तुम जैसी लड़की को घास भी नहीं डालता। इसलिए उसे घूरना बंद कर दो।

हां करती हू मै।उससे प्यार, तो, मैने तुम्हे रोका कभी की उसके साथ मत घूमा करो या उसे प्यार मत करो, और रही बात मेरी जैसी लड़की की, तो जिस दिन उसे तुम्हारे अफयर्स के बारे में पता चलेगा ना उस दिन वो तुम्हे छोड़कर मेरे पास आयेगा, ये मैं तुमसे प्रोमिस करती हूं की विशाल तुम्हे छोड़कर मेरे पास आयेगा।

चलो सलोनी, हम तीनों वहां से आ गए।वो सिर्फ गुस्से में अपना मुंह बनाते रह गईं।

क्या बात है शिवांगी, विशाल के प्यार ने तो तूझे सच में बदल के रख दिया। ग्रेट !

चले अभी,_____ हां।

आज हमारे कॉलेज में गेम्स थे, मुझे पता चला की विशाल बास्केट बॉल खेल रहा है, मुझे कभी भी गेम्स देखना पसंद नहीं था, ना ही मैं कभी जाती थी, पर जब से।विशाल से।प्यार हुआ है मैं बिल्कुल बदल गई, और आज मैं गेम्स देखने पहुंच गई,तो सारे बच्चे उनको देखने की बजाय मुझे देखने लगे।

फेवरेट चश्मिश और यहां !

सारे एक आवाज में बोले,

विशाल ने भी एक नजर मुझे देखा, मैं खुश हो गई, और देखने बैठ गई,ये देख कर उसकी GF अहाना मेरे पास आई और मुझे एक साइड के गई,

कितने दिनों से देख रही हूं मेरे कहने के बाद भी तुमने घूरना बंद नहींं किया विशाल को और आज यहां भी आ गईं विशाल के लिऐ, उसे देखना बंद कर दो बरना तुम मुझे नहींं जानती मैं क्या चीज हूं, तुम जैसी मिडिल क्लास लडकी ऐसा ही करती है जहां अमीर लड़के देखे नहीं डोरे डालने स्टार्ट कर दिए।

वो इतना कह कर वहां से चली गई, और आज ना जाने क्यों मैं रो गई और मै, वहां से आ गई, रो कर, मैंने आते हुए एक बार मुड़कर विशाल को देखा, तो वो भी मुझ देख रहा था और मैं सीधा अपने घर आ गई।

पूरा एक हफ्ता बीत चला था मैं कॉलेज नहींं गई, सलोनी मुझसे हर रोज कहती की मैं कॉलेज चलूं पर मैं उससे कह देती की एग्जाम आने वाले हैं इसलिए नहींं जा रही, क्योंकि अगर मैं उसे बताती तो वो अहाना से लड़ जाती जाकर इसलिए मैंने उसे कुछ नहीं बटाया,

आज मैं दोपहर में टीवी देख रही थी की मेरे क्लासमेट विहान की कॉल आई, एक बार मैंने गुस्से से कॉल ही नहीं उठाई, जब दोबारा फ़ोन आया तो मैंने कॉल रिसीव की

शिवांगी, कॉलेज क्यों नहींं आ रही

एग्जाम की तैयारी कर रही इसलिए कोई काम था क्या??

वो आज मेरा जन्मदिन है तो

हैप्पी बर्थडे !

थैंक यू!!!

तो मैं पार्टी दे रहा हूं, और अपने क्लास के सभी स्टूडेंट को बुलाया है, वैसे तो मुझे पता है की तू कहीं नहींं जाती पर कुछ महीनो से तू चेंज हो गई है वो सब कर रही है जो कभी नहीं किया तो प्लीज आ जाना ना, अगर हमारे कॉलेज की टॉपर गर्ल मेरी पार्टी में आएगी तो मुझे बहुत खुशी होगी। आ जाना प्लीज।

ओके मैं जरूर आऊंगी।

उसकी कॉल कटते ही मैंने सलोनी को कॉल लगाया पता चला की वो भी जा रही है,मैने उसे घर आने के लिऐ कहा।

सलोनी मैं क्या पहनूं तू तो इतनी सुंदर लग रही है मुझे समझ नहींं आ रहा की मैं क्या पहनूं।

उसने मेरी अलमीरा से ब्लैक मिडी निकली।

तू ये पहन के जायेगी और बता दे अहाना की बच्ची को मेरी शिवांगी किसी से कम नहींं।

मैं जल्दी से चेंज करके आई और सलोनी ने मुझे बहुत अच्छे से तैयार किया, और आज मैने ब्लैक एयरिंग भी पहने थे।

कैसी लग रही हूं।

बहुत बहुत सुंदर।

फिर चलो।

हम दोनो विहान के बर्थ डे पार्टी में पहुंच गए, उसने येपार्टीएक होटल में दी थी ,सभी आ चुके थे विहान मेरा ही इंतजार कर रहा था,

अरे आ गई शिवांगी, एम सो हैप्पी, की तू मेरे बर्थ डे पार्टी में शामिल हुईं।मैने उसे गिफ्ट देते हुए बर्थ डे विश किया, सब मुझे ही घूरे जा रहें थे, और एक लड़के ने पूछ भी लिया,

तेरी तबियत तो ठीक है ना।

मैं बिल्कुल ठीक, तुम सब ऐसे क्यों देख रहे ही मुझे, पार्टी एन्जॉय करो ना।

बहुत मजा आया, सलोनी तो अपने बीएफ के साथ थी डांस कर रही मैं एक साइड खड़े होकर विशाल को देख रही थी वो भी डांस तो कर रहा था पर देख मुझे ही रहा था, अहाना बार बार उसका फेस मेरी तरफ से हटाती,

और फिर विशाल ने मुझे डांस के लिए खीच लिया, अहाना बिल्कुल जल गई, और बीच से ही उसे के गई।

विशाल ने ड्रिंक भी की थी, कभी न करने की वजह से एक पैक में ही उसे बहुत चढ़ गई,वो नशे में एक साइड बैठ गया, मैं उस पर ही ध्यान रख रही थी क्योंकि, वो अनकंट्रोल हो रहा था, पार्टी खतम हुई, धीरे धीरे सब जाने लगे, और विशाल की उल्टी हो गई, विहान ने अहाना से बोला

अहाना विशाल को संभालो, उसे लेकर जाओ और मुंह धुलवा कर ले आओ।

इस साइड है वाशरूम।

छी!!!! मुझसे नहीं होगा, इसको वोमिटिंग हो रही मुझे देख कर ही हो जायेगी मैं नहींं संभाल सकती।

वो पार्टी से चली गई।

मैंने भाग कर विशाल को पकड़ा और उसे वाशरूम तक के गई, वहां उसकी शर्ट को शाफ करवाया, मुंह धुलवा कर बाहर लाई उसे,

विहान ये तो होश में ही नहींं है, घर भेजना ठीक नहींं हैं, इसके डैड को बुरा लगेगा ड्रिंक की हुई है इसने।

हां यार, मैं भी नहीं ले जा सकता मेरे डैड को तू जानती है,

फिर मैं अपने घर ले जाती हूं, जब उसे होश आयेगा तो मैं बता दूंगी तुम बस ऑटो में हम लोग को बिठा दो।

ओके, थैंक यू शिवांगी मेरे दोस्त का खयाल रखने के लिऐ, अहाना कितनी धोखेबाज निकली।

मैं उसे अपने घर ले आई।

चल सलोनी तू भी चली जा घर।

ओके !

मैंने उसका कोट निकाला, और सिर की नीचे तकिया रख दी और बही बैठी उसे देख रही थी, ना जाने कब आंख लग गई और मै उसके हाथ पर अपना सर रख कर फर्श पर बैठे बैठे ही सो गई।उसका नशा कम होने पर वो रात को उठा,

मेरी भी आंख खुल गई, मैं एकदम खड़ी हो गई,

मैं थोड़ी सी सकुचा गई,वो विशाल आप बहुत नशे में थे तो मैं______

उसने मेरे होठों पर अपनी उंगलियां रख दी, और मुझे चुप करा दिया,

मैं थोड़ी डरी हुई सी थी,

शिवांगी, आज मुझे तुम्हारे प्यार का एहसास हो गया, आज मुझे समझ आ गया, और उस दिन से ही मुझे पता है, जब अहाना ने कहा था की तुम उससे प्यार करती हो, मैने सुन लिया था, मुझे उसी दिन से समझ आ गया था की कोई सच्चा प्यार करता है, बस एक बहाना चाहिए था उसके टाइम पास को बाहर लाने का, मै बहुत दिनो से तुम्हे नोटिस कर रहा था, और जब तुम कॉलेज नहीं आई तो बहुत बुरा लगता था,

I love you शिवांगी, उसने अपने दोनो हाथो को फैला कर कहा मैं जल्दी से उसके गले लग गई,

आज उसे मेरे प्यार का एहसास हो ही गया,

आज मैं बहुत खुश थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance