दिल ही तो है........
दिल ही तो है........
सुनो आजकल सभी तो चेहरे पर मास्क लगाये घूमते हैं। पता ही नहीं चलता कौन इंसान कैसा है ? उसने बड़ी मायूसी से कहा था ।
मैंने उसे समझाते हुए जवाब दिया- चेहरे पर ही मास्क है ना दिल पर तो नहीं। बस दिल खुला होना चाहिये। जब तक दिल खुला है तुम सुरक्षित हो, लोगों की भूख सुरक्षित है और इंसानियत सुरक्षित है।
उत्तर सुनकर वो मुस्कुराई। उसका चेहरा मास्क में भी इत्मीनान से चमक उठा और मुस्कुराते हुए वह अगले मरीज को देखने चल दी।
