दबंग
दबंग
सैबी कॉलेज जाते हुए,गिनी से रास्ते में पूछती है।तूने सलमान की नई फिल्म का ट्रेलर देखा।दबंग......ओह....यार क्या मस्त गाना है। हुड.... दबंग... दबंग दबंग.दबंग क्या डांस किया है।सलमान ने।मैंने भी उसको फॉलो किया।आज शाम को मेरे घर आना हम दोनों डांस करेंगे।क्या मस्त गाना...वाह
सैबी की बात बीच में ही काटते हुए गिन्नी ने खींज भरे स्वर में कहा.....बस भी कर। सुनती नहीं है।सैबी बिना रोके बोले जा रही थी।डिशूम.....एक उधर पटका एक उधर।बस ऐसे मेरे में पावर आ जाए।
सैबी ने गिन्नी को कहा,लेकिन गिन्नी के मन में कुछ अजीब ही उधेड़बुन चल हुई थी। क्या सोच रही है...कुछ नहीं दोनों कॉलेज पहुंच गई।सैबी को कुछ समझ नहीं आया कि गिन्नी क्यों परेशान है लेकिन कुछ दिनों से उसने भी यह महसूस किया था कि वह चुप- चुप सी रहती है। कुछ छुपा रही है।सैबी थोड़ा -बहुत मजाक करके उसे खुश करने की कोशिश करती लेकिन वह खुश नहीं होती।उल्टा वो गुस्सा हो जाती।अब उसे लगा कि जरूर कोई बात है उसे बैठाकर पूछना चाहिए। परेशान है.....गिन्नी हर रोज उसे घर से बुलाने तो आती है। उसे तो सब ठीक लगता है फिर ऐसी क्या बात है जो उसे परेशान कर रही है। यह सोचकर उसने आज शाम को जब वह मेरे घर आएगी तो मैं पूछ लूंगी उधर गिन्नी और सैबी कॉलेज के बाद दोनों सहेलियां अपने- अपने घरों को चली जाती है।लेकिन सैबी के घर और गिन्नी के घर के बीच में जो रास्ता पड़ता है उस रास्ते में हर रोज उसे कुछ लड़के तंग करते हैं लेकिन यह बात डर के कारण गिन्नी ने किसी को नहीं बताई थी। शाम को जब गिन्नी सैबी के घर आई तो उसने पूछा.... तू उदास क्यों है? आजकल कहा खोई -खोई रहती है। चल तुझे खुश करती हूँ।सुन तूने सलमान का नई फिल्म का ट्रेलर देखा।चल डांस करते है।नहीं...मेरा मन नहीं।क्या हुआ....बहुत जोर देने पर उसने बताया कि जब तेरे घर से अपने घर के लिए जाती है तो रास्ते में कुछ लड़के उसे रोज तंग करते हैं।
बस... इतनी सी बात।गिन्नी फिर चिड़ गई।आज हो जाएं हुड़....दबंग,दबंग ।तू भी बस सैबी...मज़ाक बनाती है। गिन्नी ने कहा और अपने घर जाने लगी। रुक....मैं तुम्हारे साथ जाऊंगी फिर देखती हूं। तू खुद को सलमान खान समझती है।क्यों... मैं क्यों नहीं सलमान खान जैसे बन सकती।इतना कहकर वह गिन्नी को उसके घर तक छोड़ने गई तो रास्ते में वही लड़के खड़े थे।गिन्नी सैबी ने पूछा यह वहीं लड़के हैं जो तुम्हें तंग करते हैं। तुमने कभी उनको रोकने की कोशिश नहीं की।इतना डर भी क्या है यार ।जैसे वह लड़कों के पास पहुंची तो लड़कों ने फिर से छेड़खानी शुरू कर दी।लेकिन इस बार उन्हें लेने के देने पड़ गए सैबी ने एक के बाद एक लड़के की वह धुनाई की उनको भागते हुए गली नहीं दिखाई दे रही थी। गिन्नी हैरान हो गई। तूने तो कमाल कर दिया तुझ में तो सच में सलमान खान घुस आया था। तू तो खामखा डरती है जितना डरेगी सब और डरायेंगे।दोनों आगे बढ़ गई अब बताओ डांस करेगी मेरे साथ हुड..... दबंग दबंग दोनों हंसते हुए आगे बढ़ जाती हैं।
