चोर की दाढ़ी में तिनका
चोर की दाढ़ी में तिनका


चोर की दाढ़ी तिनका कहावत को चोरी करने वाले चोर का पता लगाने के लिए किया गया था। इसके लिए चोरी हुई जगह के आसपास के सभी लोगों को एक साथ एकत्र किया गया था और कुछ विचार-विमर्श करने के बीच में अचानक से थोड़ी ऊंची आवाज में चोर की दाढ़ी में तिनका वाक्य बोला गया और इसके परिणामस्वरूप जिसने चोरी की थी, उसने अपनी दाढ़ी में हाथ लगाया कि क्या सचमुच उसकी दाढ़ी में कोई तिनका तो नहीं लगा है!
इस तरह से चोर का पता चला था और चोर की दाढ़ी में तिनका कहावत की शुरूआत हुई थी।