C.H.A.I
C.H.A.I


(Chalo Hum Aaj Itminan se baithe)
हम उस जमाने के लोग हैं जिन्हें चाय गरम और बातें नरम पसंद आती हैं।
एक बात बोलूं कितनी अपनी लगती है ना यह अदरक वाली चाय और उतनी ही लगती है ग्रीन टी पराई ।
चाय पर ही बनते हैं रिश्ते और याद आते हैं पुराने किस्से!
आज भी याद है पापा का अखबार थामना और मम्मी का बिना कुछ पूछे चाय बनाना क्या अंडरस्टैंडिंग थी Boss जैसे कह रहे हो कि जब भी मैं थाम लूंगा हाथ में अखबार तुम कर लेना एक कड़क चाय की प्याली तैयार।
अगर मिल ना रहा हो किसी अपने को रोकने का बहाना जल्दी से पकोड़े और चाय ले आना, धीरे-धीरे जम जाएगी महफिल और जुड़ जाएंगे दिल से दिल।
चलो पीते हैं एक कप चाय की प्याली और अगली पोस्ट में करेंगे बातें निराली।