बच्चे,कच्ची मिट्टी की तरह होते
बच्चे,कच्ची मिट्टी की तरह होते
"मेरा बच्चा क्या करेगा स्कूल आकर?दिनभर में मछली पकड़ेगा तो हमलोगों का घर चलेगा।"गांव के अभिभावकों ने कहा।
"बच्चे कच्ची मिट्टी के तरह होते हैं, आप कच्ची मिट्टी को अलग-अलग सांचे में डालकर सुंदर बर्तन,नक्काशीदार वस्तुएं बना सकते हैं।वहीं अगर मिट्टी को यूं ही छोड़ दें तो वो सूख कर ढेला-पत्थर बनकर खुद के साथ औरों को भी चोट पहुंचा सकता है।"
"आज आप मछली पकड़ने के लिए बच्चे को स्कूल नही भेज रहें हैं।कल को आपका बच्चा शिक्षित होकर मछली ही नही तालाब-पोखर भी खरीद सकता है शिक्षा के दम पर।"मैंने समझाया।
अभिभावकों की आंखे खुल गयी और बच्चे स्कूल आने लगे।
