STORYMIRROR

Jyoti Durgapal

Drama

2  

Jyoti Durgapal

Drama

अतीशा भाग -2

अतीशा भाग -2

1 min
306

जैसा कि आपने पढ़ा कि अतीशा अपने माता पिता के बारे में जानना चाहती थी, क्या यह तस्वीर ही उसके सवालों का जवाब है, अब पढिये आगे -:


अतीशा का दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था। उसने जल्दी से दरवाजा बंद कर लिया और तस्वीर देखने ही वाली थी कि दरवाजे पर दस्तक हुयी। तस्वीर तकिये के नीचे रखकर दरवाजा खोला तो सामने रजिया काकी खड़ी थी। उसके कुछ कहने से पहले ही वह अंदर आ गयी।

अतीशा को देखकर पूछने लगी कि क्या बात है?

"कुछ नहीं बस ऐसे ही सिर में जरा दर्द था", अतीशा ने नजरें नीचे करते हुए कहा।

"ला मैं सिर में तेल लगा देती हूँ", रजिया काकी ने उसके सिर में हाथ फेरते हुये कहा।

अतीशा तेल की शीशी ले आयी और रजिया काकी धीमे हाथों से उसके सिर की मालिश करने लगी।

चोटी गूंथते हुये बोली "क्या बात है अतीशा क्या छुपा रही है मुझसे"

"कुछ नहीं" ऐसा कहकर अतीशा खड़ी हो गयी।

रजिया काकी ने उसका हाथ पकड़कर बिठा लिया और कहा, "मै तुझे अच्छी तरह से जानती हूं अतीशा बता क्या बात है?"

अतीशा ने चुपचाप वह तस्वीर रजिया काकी के हाथ में दे दी।


क्रमशः



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama