अमर उजाला

अमर उजाला

2 mins
667



 " गुरूजी दस साल हो गये शादी को अभी तक गोद नहीं भरी, मेरी जरा हस्त रेखाएं देखकर बताएं कि मुझे माँ बनने का सुख मिलेगा या नहीं " विधि ने अपनी हथेली ज्योतिष्चार्य विक्रम के सामने फैलाते लगभग गिङ़गिङ़ाते हुए कहा।


" देखो, मेरी समझ और गणना के अनुसार तो आपको मातृत्व सुख जरूर मिलेगा "।


" पर कब तक गुरूजी " , अधीर होते हुए विधि ने पूछा।


" गुरूजी क्या हम सरोगेसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें या फिर..... " गुरूजी के बोलने से पहले ही राहुल ने पुछा।


" देखो, ये तुम लोगों का निजी मामला है पर मेरी मानो तो किसी छोटे अनाथ बच्चे को गोद ले लो , आपको माता - पिता का सुख मिल जाएगा और बच्चे को माँ - बाप का प्यार...." ज्योतिष्चार्य विक्रम ने अपनी बात रखी।


" पर गुरूजी धर्म , जाति, संस्कार..." राहुल ने आशंका व्यक्त की।


" देखो भाई , बच्चे तो भगवान का रूप होते है।धर्म, जात तो हम इंसानों ने बनाए हैं ।कृष्ण की माँ देवकी हो या यशोदा इससे कृष्ण को क्या फर्क पङ़ता है "।


" बिल्कुल सही गुरूजी, आप सही कह रहे हैं , धर्म , जाति जैसे ढकोसलों पर मैं विश्वास नहीं करती और संस्कार देना तो हमारी जिम्मेदारी है । इस बार दिवाली में हमारे घर भी अमर उजाला होगा।मैं किसी अनाथ बच्चे को ही गोद लूँगी " विधि ने अपना निर्णय सुनाते हुए कहा।


" बिल्कुल विधि, हम जल्दी ही मम्मी, पापा बनेंगें " ।


" आपके लिए जल्दी ही मिठाई लेकर हाजिर होता हूँ गुरूजी " कहते हुए राहुल और विधि उठ खङ़े हुए।


" खुश रहो मेरे बच्चों , तुम्हारा घर हमेशा अमर उजाले से आलोकित रहे ", कहते हुए गुरूजी ने दोनों के सर पर आशीर्वाद  की मुद्रा में हाथ धर दिया।




Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational