STORYMIRROR

Harbansh Sharma

Romance Tragedy

2  

Harbansh Sharma

Romance Tragedy

अभिव्यक्ति का महत्व

अभिव्यक्ति का महत्व

2 mins
348

सैम नाम का एक जवान लड़का अपने घर की छत पर खड़े होकर गली के दूसरी तरफ वाले घर की छत पर खड़ी रानी को रोज़ देखा करता था। दोनों ही एक दूसरे को रोज़ देखते और ये सोचा करते कि काश वो एक दूसरे को प्यार करते होते तो कितना अच्छा होता। यूँ ही देखते देखते महीने और साल निकल गए और दोनों एक दूसरे का प्यार दिल में पालते रहे पर कहा किसी ने किसी से कुछ नहीं।


आखिरकार सैम को लगा कि रानी उसे प्यार नहीं करती वरना वो ज़रूर उसका इज़हार करती। दूसरी तरफ रानी की सोच भी ऐसी ही थी। बेजार और परेशान होकर सैम ने एक दिन आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक खत छोड़ा कि मेरी कब्र के पत्थर पर लिखा जाए "रानी तेरे प्यार में जान दे रहा हूँ।" ऐसा उसकी अंतिम इच्छा के चलते लिख भी दिया गया। रानी तक जब ये खबर पहुंची तो वो कब्रिस्तान पहुँच कर उसकी कब्र पर रोने लगी और बुदबुदाते बोली "काश सैम तुमने एक बार भी कहा होता मैं तो तुम्हें कितना प्यार करती हूँ तुम सोच भी नहीं सकते। "


रानी भावनाओं में इतनी बह गयी कि उसे पता ही नहीं चला की कब सांसों ने उसका साथ छोड़ दिया। वो सैम के पास जा चुकी थी। लोगों ने उसे भी सारी बात जानकर सैम के बराबर में ही दफ़ना दिया।

सन्देश: काश दोनों में से कोई भी इज़हार कर देता तो ऐसा दुखद हादसा न होता। अभिव्यक्ति में बड़ी शक्ति है इसे छोटा मुद्दा न समझे।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance