Anshika Gupta

Inspirational

4.9  

Anshika Gupta

Inspirational

आप जो चाहते हैं, वो होने वाला है तो खुश हो जाइये !!

आप जो चाहते हैं, वो होने वाला है तो खुश हो जाइये !!

3 mins
23.9K


ये कहानी एक ऐसी चीज़ की है, जिसको पहले बहुत कम लोग इस्तेमाल करते थे, या ये कह सकते है की इस चीज़ को पहले इतनी इम्पोर्टेंस नहीं दी जाती थी, इससे जुड़े हुए काफी विज्ञापन टीवी पर आते थे पर लोग उन विज्ञापनों पर ध्यान नहीं देते थे पर पर पर,, वो कहते है न की " अपना टाइम आएगा ", तो बस अब उस चीज़ का भी टाइम आ गया था, लोग जिस चीज़ को कभी पूछते भी नहीं थे आज वो समय आ गया था जब लोग उस चीज़ के पीछे भागने लगे,

अब वो चीज़ इतनी ज़रूरी हो चुकी थी की इसके बिना आज की डेट में जीना कुछ असंभव सा प्रतीत हो रहा था अब हर कोई खाने, सोने, उठने, बाहर जाने आने से पहले उसी चीज़ को इस्तेमाल करता और अपने साथ में रखता यहाँ तक की अपना प्रिय मोबाईल फ़ोन भी उसके सामने अब कुछ नहीं रहा,

अगर वो नहीं तो मोबाईल फ़ोन तथा आया चीज़ें भी कुछ नहीं है। चलिए अब बाते बहुत हो गयी अब उस चीज़ के नाम पर से पर्दा उठा ही देते है पर उससे पहले मैं आप लोगो से पूछना चाहती हू की आप लोगो को क्या लगता है की क्या नाम होगा उस चीज़ का चलिए आप सब अपने मन में उस चीज़ का एक नाम सोच लीजिये जो भी आपके हिसाब से सही बैठता हो,, उम्मीद है की आपने अपने मन में एक नाम सोच लिया होगा,

तो अब मैं भी उस चीज़ के नाम पर से पर्दा उठा ही देती हू तो आखिर उस चीज़ का नाम है सैनीटाइजर जी हाँ आपने सही पढ़ा है सैनीटाइजर, सैनीटाइजर ही वो चीज़ है जिसको टीवी पर प्रमोट किया जाता था पर हम लोगो ने कभी उस पर गौर नहीं किया सोचा की पानी है तोह सैनीटाइजर से हाथ धोकर क्यों पैसे बर्बाद करना, पर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉयज के गाने " अपना टाइम आएगा " की तरह सैनीटाइजर का भी टाइम आया और आज भारी मात्रा में उसका प्रोडक्शन हो रहा है यही नहीं, आज सैनीटाइजर को लोग हर वक़्त अपने साथ रखना पसंद करते है

और कोई भी काम करने से पहले जिस तरह मोबाईल को एक बार खोल कर व्हाट्सप्प तथा अन्य सोशल मीडिया अप्प्स चेक करना पसंद करते थे उससे भी ज़्यादा आज लोग अपने हाथों को सैनीटाइज़ करना पसंद करते है या ये कहे की ये उनकी मजबूरी है जो आज मोबाईल चलने से भी ज़्यादा ज़रूरी हो गयी है क्योकि अगर हैंड्स सैनीटाइज़ नहीं किये और कही कोरोना ने उन्हें भी अपनी गैंग में शामिल कर लिया तोह मोबाईल तोह क्या सब कुछ छोड कर क्वारंटाइन होना पड़ेगा।

तो इस कहानी को पढ़ने वाले सभी लोगो को मैं इस कहानी के माध्यम से बताना चाहती हू की जब सैनीटाइजर जैसी चीज़ का टाइम आ सकता है,,, तो आप लोग बिलकुल चिंता मत कीजिये जो करना चाहते है आराम से मजे लेकर कीजिये आपका टाइम भी आएगा और इतनी सक्सेस लाएगा की आप लोगो को खुश होने पर और " अपना टाइम आएगा " यह गाना गाने पर मजबूर कर देगा, चलिए अब मुझे अपने विचार यही ख़त्म करने होंगे इजाज़त दीजिये धन्यवाद।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational