STORYMIRROR

jigyasa Dhingra

Drama

3  

jigyasa Dhingra

Drama

आदर्श लड़की

आदर्श लड़की

1 min
546

जब एक लड़की की शादी होती है तो उसको अच्छे से लहंगा और गहने पहनाए जाते हैं क्यों।

इसलिए, कि लड़की कहती है जिस तरह मुझे आज सजाया गया है मैं भी अपने घर को बिल्कुल ऐसे ही सजाऊंगी। मेरे घर की इज्जत ही मेरी इज्जत है!

 जिस तरह श्रृंगार से सारी कमी ढक गई है उसी तरह मैं भी अपने घर की सारी बुराइयों को ढक दूंगी । जो मेरे लहंगे में तरह-तरह के सितारे हैं और सब झिलमिलाते हुए मेरे लहंगे की शोभा बढ़ा रहे हैं उसी तरह मैं भी अपने घर के अलग-अलग लोगों को हमेशा एक साथ जोड़ दूंगी ताकि मेरे परिवार की चमक हमेशा बनी रहे ।

जब वह अपने नए घर में जाती है तो उसका नया जन्म होता है।

 क्योंकि घर नया ! घर के लोग नए ! घर का माहौल नया ! 

वह भी उसमें धीरे धीरे चलना सीखती है। जिस तरह से मां अपने छोटे बच्चे को चलना सिखाती है, उसके बार-बार गिरने पर भी उसको संभालती है । उसी तरह उस नई लड़की को भी घरवालों को चलना सिखाना चाहिए। अगर वह गिर जाए तो उसको संभालना चाहिए। तभी बहू, बेटी और सांस, मां बन सकती है !

और तभी रिश्तो में मिठास आ सकती है। लड़की की ऐसी सोच पर सबको गर्व करना चाहिए, क्योंकि वह बहू ही घर में जन्नत लाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama