युवा की पहचान
युवा की पहचान
संदेह नहीं युवा शक्ति नीव है एक स्वस्थ समाज की,
ठान ले गर वो बदल कर रख दे तस्वीर देश की,
ऊर्जा से भरपूर है, इरादे भी मजबूत है,
राष्ट्र की पहचान तुम्हीं है,
नए हौसलों की नई उड़ान तुम्ही से है,
तुम तो वो कुहार हो जो ठान ले तो बदल कर रख दे
इतिहास दुनिया का,
तुम सा नायक नहीं है इस विश्व पटल पर
जो बदल कर रख दे तस्वीर समाज की,
जय हिंद, जय युवा शक्ति !
