योग
योग
जीवन में विशेष स्थान रखता योग
तंदुरुस्त हमारे जीवन को बनाता योग ।
सभी बिमारियों का निवारण करता योग ,
ऋषि - मुनियों का अस्त्र - शस्त्र है योग ।
शुद्ध वायु शरीर को प्रदान करता योग ,
निरोगी काया हमारी रखता है योग ।
विवेकी और बुद्धिमान बनाता है योग ,
बुढ़े को भी तो जवान बना देता योग ।
तन खिला-खिला ,मन खिला - खिला सदा रहता है उसका ,
चेहरा सदा दमकता रहता उसका ,
भोर वेला में जो करता प्राणायाम और योग ।
रोगी के लिए औषधि का काम भी करता योग