STORYMIRROR

Prakash Wankhede

Abstract

3  

Prakash Wankhede

Abstract

यह भारत देश मेरा नहीं है

यह भारत देश मेरा नहीं है

1 min
301

अभिव्यक्ति आज़ादी छीनकर

लोकशाही की हत्या करके

तानाशाही हो जन्म देनेवाले ग़द्दारों का

यह भारत देश मेरा नहीं है


विद्यार्थियों को लाठी से मारकर

देश को गरीबी में ढकेल कर

बेरोजगारी पैदा करनेवाले अनपडोका

यह भारत देश मेरा नहीं है


किसान की फसल को उचित दाम न देकर

उनको रास्ते पर लानेवाले

पैसो के लिए गुलाम हुए पत्रकार दलालोंका

यह भारत देश मेरा नहीं है


जात पे दंगा करने वाले जातीयवादों का

आँखों के सामने अन्याय होता हुआ देखकर

खुदपर अन्याय होता सहकर

चुप बैठनेवाले नामर्दोका

यह भारत देश मेरा नहीं है।


सम्राट अशोका, शिवराय,

तुकाराम के कार्य का

यह भारत देश मेरा है

भगत सिंह, राजगुरु,

सुखदेव की क्रांति का

यह भारत देश मेरा है


गाडगेबाबा, संत कबीर,

पेरियार स्वामी की वाणी का

यह भारत देश मेरा है

बुद्ध, फुले, शाहू, फातिमा,

अम्बेडकर के विचारों का

यह भारत देश मेरा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract