यदि विश्वास तुम्हे
यदि विश्वास तुम्हे
यदि विश्वास तुम्हें अपने पर,
तो तुम सब कुछ कर सकते हो
अपने साथ दूसरों के भी,
दुख दरिद्र सब हर सकते हो
जन्म सफलता का होता है,
निज सुदृढ़ इच्छा शक्ति से
और सफलता भी मिलती है,
मेहनत लगन और भक्ति से
निश्चित सफल बनोगे तुम यदि,
पहले दृढ़ संकल्प बनाओ
इसके बाद राह तुम खोजो,
और राह पर बढ़ते जाओ
कभी कभी आगे बढ़ने पर,
असफलता भी आ सकती है
आगे बढ़ने वाले पग में
कंटक सघन बिछा सकती है
लेकिन ऐसा होने पर तुम,
फिर से दृढ़ संकल्प पर बनाओ
और बना मजबूत हृदय को,
तूफानों से जा टकराओ
जीवन को संघर्ष समझकर,
संघर्षों से मत घबराओ
जीवन भर संघर्ष करो तुम,
अपना जीवन सफल बनाओ।
