यादें
यादें
दिल में सुहानी,
रह जाती है ये यादें,
आँखों का बनकर पानी,
बह जाती है ये यादें।
बीते हुए कल को,
दिखलाती है ये यादें,
खुशियों के उन पल को,
झलकाती है ये यादें।
हसीन सपनों में हमको,
ले जाती है ये यादें,
रंगीन ख्वाबों की दुनिया,
सजाती है ये यादें।
मुस्कान इन होठों पर,
ले आती है ये यादें,
जिंदगी को सुहाना,
बनाती है ये यादें।
