STORYMIRROR

Satyam Prakash

Inspirational

2  

Satyam Prakash

Inspirational

वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप

1 min
382


देखेगा सारा जहां

हम और जीत के दरमियान

अब है कौन हमें आजमाना है


डंके की चोट पर

तूफानों को मोड़ कर

अब क्या खौफ हमें टकराना है


वर्ल्ड कप

जीत हमें दोहराना है

वर्ल्ड कप

हर बाज़ी को हथियाना है


वर्ल्ड कप

जीत हमें दोहराना है

वर्ल्ड कप

हर बाज़ी को हथियाना है


हिम्मत है, जुर्रत भी

खैर नहीं अब दुश्मन की

रफ़्तार देख और दांव देख

तपता रह ना छांव देख

अब आ जा तू मैदान में

दिखला दे सारे जहान में


दुनिया ये पिद्दी है

क्योंकि तू ज़िद्दी है

आके तू जलवा दिखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational