वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप
देखेगा सारा जहां
हम और जीत के दरमियान
अब है कौन हमें आजमाना है
डंके की चोट पर
तूफानों को मोड़ कर
अब क्या खौफ हमें टकराना है
वर्ल्ड कप
जीत हमें दोहराना है
वर्ल्ड कप
हर बाज़ी को हथियाना है
वर्ल्ड कप
जीत हमें दोहराना है
वर्ल्ड कप
हर बाज़ी को हथियाना है
हिम्मत है, जुर्रत भी
खैर नहीं अब दुश्मन की
रफ़्तार देख और दांव देख
तपता रह ना छांव देख
अब आ जा तू मैदान में
दिखला दे सारे जहान में
दुनिया ये पिद्दी है
क्योंकि तू ज़िद्दी है
आके तू जलवा दिखा।