वृक्ष हमारे जीवन साथी
वृक्ष हमारे जीवन साथी
वृक्ष धरा के श्रृंगार हैं,
जीवों के आधार हैं,
फल-फूल, लकड़ी-कागज;
इन्हीं के उपहार हैं।
इन्हें ना काटो, इन्हें ना तोड़ो;
पर्यावरण से मुख ना मोड़ो,
ये ईश्वर के वरदान हैं,
ये संस्कृति के प्रमाण हैं,
बढ़ा दो इनकी आबादी,
वृक्ष हमारे जीवन साथी।
प्रदूषण मिटाते हैं ये,
बारिश बुलाते हैं ये,
इन्हें सहेजो, इन्हें संभालो;
ये ही तो अनमोल रतन हैं,
ये ही तो जीवन धन हैं,
करो न इनकी बरबादी,
वृक्ष हमारे जीवन साथी।।
